Loading...
सोमवार, फ़रवरी 02, 2015

नर्मदा यात्रा : 49 : सांडिया घाट


नर्मदा यात्रा : 49 : सांडिया घाट 







अली गंज  से चलकर नर्मदा सांडिया घाट पहुंचती है तो इस तीर्थ स्थान से जुड़े किनारों की दुर्दशा से दो चार होती है। गंदगी से पटा हुआ सांडिया नर्मदा का प्रसिद्ध तीर्थ है। शांडिल्य ऋषि और उनकी पत्नी शांडिला ने यहाँ चिरकाल तक तपस्या की और उनके नाम से जुड़ा शांडिल्य तीर्थ कालांतर में सांडिया कहलाने लगा। लेकिन जो दुर्गति सब तीर्थों की है वही सांडिया की भी हुई है । पवित्र होने वाले मनुष्य सारी अपवित्रता नर्मदा को देकर सोचते हैं वे पाप मुक्त हुए ....  पर पाप मुक्त हुए या  युक्त ?  कुछ कहो न नर्मदा !

- अशोक जमनानी     
 
TOP