Loading...
गुरुवार, जनवरी 22, 2015

नर्मदा यात्रा : 43 : शेर संगम

नर्मदा यात्रा : 43 : शेर संगम 







नर्मदा में मिलने वाली  कई नदियां बेहद सुन्दर हैं। ऐसी ही एक नदी है - शेर। सतपुड़ा के घने जंगलों से गुजरकर यह एक लगभग गुमनाम सी बस्ती राती करार में आकर नर्मदा में मिलती है। जहाँ भी कोई नदी नर्मदा से मिली है  वहां नर्मदा का प्रवाह कुछ अधिक गतिमान हुआ है और किसी भी नदी के प्रवाह  की गति उसका सौंदर्य सामान्यतया बढ़ा  ही देती है।  लेकिन राती करार में किनारे रेत और मिट्टी ले जाने वालों के प्रहारों को झेल रहे थे। नर्मदा के अधिकांश तट रेत  और मिट्टी खनन के केंद्र बन चुके हैं। कई जगह यह खनन वैधानिक है लेकिन अधिकांश स्थानों पर यह माफिया के शिकंजे में है। यह खनन ऐसे निर्जन स्थानों पर होता है जहाँ कानून का हस्तक्षेप लगभग असंभव है। वैसे अब कानून और माफिया हाथ मिलाकर हम साथ साथ हैं का उद्घोष कर चुके हैं और ईमानदारी दिखाने वालों की जान अकसर संकट  में आ जाती है। मैं शेर संगम पर तस्वीरें ले रहा तो कुछ लोगों ने मुझे रोका।  बहुत समझाने पर उन्हें यकीन हुआ कि मैं ख़तरा नहीं किस्सागो हूँ। अच्छा है किस्सागो लोगों को अभी तक ख़तरा नहीं लगते क्योंकि इस बात कि गुंजाइश है कि हमारे कहे सच को कहानी कहा जा सके।      
- अशोक जमनानी                





 
TOP