Loading...
बुधवार, जनवरी 28, 2015

नर्मदा यात्रा : 46 : शक्कर संगम


नर्मदा यात्रा : 46 : शक्कर संगम






नर्मदा की सहायक नदियों में एक प्रमुख नदी है - शक्कर। जहाँ शक्कर नर्मदा में आकर मिलती है उस गाँव का नाम है सोकलपुर। शक्कर का नाम शक्कर क्यों पड़ा यह तो नहीं पता पर सोकलपुर के अधिकांश खेतों में गन्ना उगाया जाता है। 25 किलोमीटर दूर गाडरवारा शहर है और यह क्षेत्र शक्कर और गुड़ के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। जगह- जगह गुड़ बन रहा हो तो मीठी मादक गंध साथ-साथ चलती-घुलती है। मीठी फसलों का शक्कर नदी से शायद कोई रिश्ता है पर अब शक्कर हमेशा नदी नहीं रह पाती। बारिश के कुछ महीनों बाद उसकी धारा सूखने लगती है और नर्मदा तक पहुँचते-पहुँचते वो रेत हो जाती है। लेकिन नर्मदा उसके भले-बुरे सब दिनों की संगिनी है। जब शक्कर में प्रवाह का यौवन होता है तो नर्मदा उसे दिशा देती है और प्रवाह के सूखे अंतिम दिनों में नर्मदा उसे इस आत्मीयता से गले लगाती है कि शक्कर में मिठास घुल जाती है। नर्मदा खूब समझती है कि
दुःख नहीं रहते-बहते हमेशा
और सुख
सुख भी सूख जाते हैं ……
- अशोक जमनानी



 
TOP