शरद जोशी प्रसंग
साहित्य अकादमी मध्य-प्रदेश द्वारा होशंगाबाद में दो दिवसीय शरद जोशी प्रसंग का आयोजन किया जा रहा है। 12 जून को मेरा वक्तव्य - हिंदी व्यंग्य का समकालीन परिदृश्य : शरद जोशी, विषय पर होगा और 13 जून को काव्य- पाठ कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता करना है। आप भी आमंत्रित हैं ......
- अशोक जमनानी