घुटन
कितनी घुटन है
रास्तों और मंज़िलों पर
क्यों चलते हो फिर भी
क्यों पहुँचते हो फिर भी
तुम अपने क़दमों के ग़ुलाम हो क्या ?
मैं तो हूँ
सदियों से
देखते नहीं
बोलते वक़्त कितना हांफता हूँ
अक्सर गुम हो जाते हैं कई शब्द
फिर भी चलता हूँ
ग़ुलाम जो ठहरा
और तुम ???
तुम तो कह रहे थे
कि आज़ाद हो तुम
लेकिन जब मिलते हो
तो हांफते हो तुम
घुटता है तुम्हारा दम
और बोलते वक़्त
गुम हो जाते हैं शब्द तुम्हारे
कई नहीं
बल्कि ... सारे के सारे ...
- अशोक जमनानी